दोस्तों आज हम बात करेंगे bhamashah card के बारे में, आज मैं आपको बताऊंगा की bhamashah card kya hai. भामाशाह कार्ड कैसे बनवाये । भामाशाह कार्ड के क्या क्या फायदे है। भामाशाह कार्ड क्यों जरुरी है। और भामाशाह कार्ड किस किस का बन सकता है। तो अगर आप भी भामाशाह कार्ड बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल bhamashah card ke liye online apply kaise kare को पूरा पढ़े।
Bhamashah Card Kya Hai
सबसे पहले हम बात करते है की भामाशाह कार्ड क्या है। भामाशाह कार्ड सिर्फ राजस्थान राज्य में चलता है। bhamashah card yojana राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी लेकर आयी है। इस योजना की शुरुवात सबसे पहले 15 अगस्त 2014 को उदयपुर(मेवाड़) में हुए थी। ये एक सरकारी योजना है|
bhamashah card yojana को शुरू करने का सिर्फ और एक एक उदेश्य है की हमारे राजस्थान की महिलाओ को और ज्यादा सशक्त बनाना है। राजस्थान की महिलयो की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए bhamashah card yojana की शुरुवात की गए है। एक परिवार का सिर्फ एक भामाशाह कार्ड बनता है।
जैसे की आप जानते है की भामाशाह कार्ड योजना महिलाओ के लिए शुरू की गए है तो ये कार्ड घर की महिलाओ के नाम पर बनता है। और उन महिलाओ का बैंक खता इस कार्ड से जोड़ लिया जाता है। और फिर सरकारी से मिलने वाले वित्त सहायता महिला के खाते में पहुंच जाती है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहा इस तरह की कोई योजना शुरू की गए है।
जिस महिला के नाम पर भामाशाह कार्ड बनाया जाता है अगर उस महिला का बैंक में खाता नहीं है तो सबसे पहले महिला का बैंक खाता खोला जाता है और फिर उसके बाद उस महिला का भामाशाह कार्ड बनाया जाता है. और उसको रुपया डेबिट कार्ड (ATM ) कार्ड भी दिया जाता है| ताकि महिला लाभ का पैसा एटीएम से निकल सके|
भामाशाह कार्ड के फायदे क्या क्या है |
दोस्तों भामाशाह कार्ड के बारे में तो आपको पता चल गया होगा. अब मैं आपको बताता हु की भामाशाह कार्ड के फायदे क्या क्या है|
- इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है की अब घर की मुखिला महिला होगी।
- इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है की अब महिलाये भी सशक्तिकरण होगी।
- इस योजना में जो भी लाभ होगा या फायदा होगा वो सीधा महिला के खाते में जमा होगा।
- Bhamashah Card Yojana में पैसा निकलने और जमा करने की जानकारी फ़ोन पर sms भेज कर दी जाएगी।
महिलाएं बनी परिवार की मुखिया
Bhamashah Card Yojana लाने का सबसे बड़ा उदेश्य महिलाओ को आगे लाना है| महिलाओ को उनका हक़ देना है| इसलिए इस कार्ड को महिला के नाम से बनाया जाता है| और जो भी सरकारी लाभ मिलेगा वो भी महिला के नाम पर उसके खाते में जमा होता जायेगा।
भामाशाह में नामांकन(Bhamashah Card Registration)
महिला के नाम पर Bhamashah Card बनाने के बाद, उस महिला के घर के बाकि सभी सदस्यों इस कार्ड से जोड़ दिए जाते है| और फिर अगर घर को कोई भी सदस्ये लाभ ले रहा है तो उसकी जानकारी भी इस कार्ड में जोड़ दी जाती है| जैसे – पेंशन नंबर, नरेगा जॉब कार्ड नंबर, पेंशन नरेगा, जननी सुरक्षा आदि |
- Bhamashah Card बनवाने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं लगती ।
- राजस्थान का कोई भी परिवार Bhamashah Card Yojana में अपना नामांकन करवा सकता है।
- आप E-Mitra और अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी Bhamashah Card बनवा सकते है।
- फॉर्म जमा हो जाने के बाद भामाशाह कार्ड बनने में 2 से 3 महीने तक का समय लगता है।
- Bhamashah Card छपने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर(जब आपने फॉर्म भरा था तो उस समय जो मोबाइल नंबर दिया था उस नंबर ) पर मैसेज आ जायेगा ।
भ्रष्टाचार कम हो गया
भामाशाह कार्ड योजना के आने से बहुत हद तक भ्रष्टाचार ख़तम हो गया है| इस योजना से अब सरकारी लाभ सीधा लोगो के खाते में आ रहा है पहले जो बिचौलिया पैसा खा जाते थे अब ऐसे लोगो से छुटकारा मिल गया है और भ्रष्टाचार भी कम हुआ है|
भामाशाह कार्ड के लिए क्या क्या जरुरी कागज चाहिए
मैं उम्मीद करता हु की आपको अब तक ये पता चल गया होगा की bhamashah card kya hai , किसके काम आता है, कौन इस कार्ड को बनवा सकता है| अब मैं आपको बताता हु की भामाशाह कार्ड बनवाने के लिए किन किन कागजो की जरूर पड़ेगी। अगर आप की भामाशाह कार्ड बनवाना चाहते है तो नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर id कार्ड
- परिवार की महिला मुखिया का बैंक में खाता और पासबुक
- बिजली का बिल, टेलीफोन बिल या फिर पानी का बिल
- परिवार के सभी लोगो की पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए ।
- राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र,
- जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, BPL कार्ड, नरेगा कार्ड
Bhamashah Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
अगर आप राजस्थान से है और आपने अभी तक भामाशाह कार्ड नहीं बनवाया है| तो मैं यही कहूंगा की आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है जल्दी से अपना भामशाह कार्ड बनवा ले| अगर आपको नहीं पता की बाहंशाह कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये। तो मैं निचे इसकी डिटेल दे रहा हु आप इन स्टेप्स करके ऊपर अपने bhamasha card ke liye online apply kare
सबसे पहले आप यहाँ पर क्लिक करे. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की साइट ओपन हो जाएगी जैसे की आप नीचे पिक्चर में देख रहे है
अब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन (citizen registration ) पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा आपको ये फॉर्म सही सही भरना है और सबमिट कर देना है जैसा की आप नीचे इमेज में देख रहे है कुछ इस तरह का फॉर्म भरना है आपको
अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा। अब आप दुबारा होम पेज पर जाये और (citizen enlorment ) पर क्लिक करे| अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है| फॉर्म कुछ इस तरह का होगा। अब आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे जा रहे है उनको स्कैन करके स्कैन कॉपी अपलोड कर दे और फॉर्म सबमिट आकर दे| फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार अच्छे से पढ़ ले क्युकी एक बार सबमिट होने के बाद दुबारा करैक्शन नहीं होगी। आपका भामाशाह कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो गया है| फॉर्म जमा होने पर आपको एक रसीद नंबर दिया जायेगा उसको संभाल कर रखना|
अब आपको अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना है इसके लिए आप फिर से होम पेज पर जाये और कार्ड स्टेटस पर क्लिक करे. आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा जैसे की आप निचे इमेज में देख रहे है |
अब जो रसीद नंबर आपको मिला है वो नंबर यहाँ लिख कर चेक करे की आपका एप्लीकेशन फॉर्म किस प्रोसेस में है| अगर आपको ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना तो आप पास के e-mitra और अटल सेवा केंद्र में जा कर फॉर्म भरवा सकते है|
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की भामाशाह कार्ड क्या है, भामाशाह कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे, भामाशाह कार्ड चेक कैसे करे, और bhamashah card ke liye online apply kaise kare.अगर आपको भामाशाह कार्ड के बारे में कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है|